फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र के टिनप्लेट चौक के पास सोमवार दोपहर एक बुलेट सवार ने पुलिसकर्मी के साथ हाथापाई की। घटना के दौरान गोलमुरी यातायात थाना के एएसआई पारस सिंह पर हुए हमले के बाद, पुलिस ने बुलेट को भी जब्त कर लिया। सोमवार दोपहर एएसआई पारस सिंह ड्यूटी पर तैनात थे।
जब उन्होंने एक पुरानी नंबर प्लेट वाली बुलेट को रोका और उसके कागजात की मांग की। चूंकि बुलेट पुरानी थी, चालक के पास उसके कागजात नहीं थे। बुलेट को जब्त करने के दौरान, चालक के साथ 10-12 अन्य लोग भी वहां पहुंच गए और पुलिस के साथ बहस शुरू कर दी। इस दौरान धक्का-मुक्की की गई और बुलेट को भी वहां से ले जाया गया।
पारस सिंह के बयान पर गोलमुरी थाना में बुलेट चालक जयदीप सिंह, उसके भाई नवदीप सिंह, पिता अवतार सिंह समेत 10-12 अन्य लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने और धक्का-मुक्की करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने घटना की वीडियो भी प्राप्त की है, जो जांच में मदद करेगी। बुलेट को बरामद कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।