फतेह लाइव, रिपोर्टर.


ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन आगामी 2 जून दिन रविवार को सिख प्रतिभाशाली बच्चों का बिष्टुपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सहयोग से गुरुद्वारा परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन किया जाना था, परंतु भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए प्रतिभा सम्मान 2 जून की जगह 9 जून को किया जायेगा. इस बाबत जानकारी देते हुए फेडरेशन के पूर्वी भारत के प्रमुख सतनाम सिंह गंभीर ने बताया कि वैसे सिख बच्चे जिन्होंने सीबीएससी व आईसीएसई की परीक्षाओं में अव्वल स्थान हासिल किया है उन्हें फेडरेशन सम्मानित कर प्रोत्साहित करेगी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : चाईबासा के एमपी-एमएलए कोर्ट में दिनेश कुमार और रामदास सोरेन हुए हाजिर
फेडरेशन की पूरी टीम आंकड़े जुटाने में लगी है
इस सिलसिले में फेडरेशन की टीम पूरी तत्परता के साथ आंकड़े जुटा रही ताकि कोई भी योग्य बच्चा छूट न जाए. इसके लिए फेडरेशन स्कूलों से भी संपर्क करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने आह्वान किया कि बच्चे जिन्होंने टॉप स्थान हासिल किया है या 80 फीसदी अंक अर्जित किये हैं वह सीधे तौर पर इस नंबर पर 7739111007 फेडरेशन से संपर्क कर जानकारी दे सकते हैं. सतनाम सिंह गंभीर ने आगे बताया कि उनका एक मात्र उद्देश्य है कि बच्चे सम्मान पाकर प्रोत्साहित हों और देश व कौम का नाम रोशन करें. उन्होंने कहा कि प्रतिभाओं का सम्मान जरूरी है.