फतेह लाइव, रिपोर्टर.
मंगलवार को टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन कार्यालय में गत माह सेवानिवृत्त हुए सभी कर्मचारियों को सम्मानित किया गया एवं विदाई दी गई. सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह और महामंत्री आरके सिंह ने शॉल ओढाकर और स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया. इस सम्मान समारोह में वेहिकल फैक्टरी से विजय नंद शर्मा, सुधीर कुमार श्रीवास्तव और कांता प्रसाद शर्मा, इंजन से सुभेन्द्र कुमार महाकुल और शिबानन्द बनर्जी, एक्सल से रंजीत कुमार सिंह, हीट ट्रीटमेंट से दिलीप दास, कैब एंड कॉल फैक्ट्री से संतोष कुमार शर्मा, गियर बॉक्स असेम्बली से प्रदीप कुमार मोहन्ती अपने परिवार के साथ शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : नशे में धुत बाइक सवार ने बुजुर्ग को मारी टक्कर
आप सभी कर्मचारियों के लिए यूनियन हमेशा साथ है
अपने संबोधन में महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि आज तक आपने जिस दायित्व के साथ अपने कंपनी को बुलंदियों पर ले जाने का काम किया है आशा करते हैं उसी दायित्व के साथ अब आप सभी अपने परिवार और समाज को भी आगे ले जाने का काम करेंगे. इस अवसर पर अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने कहा कि आप सब ने अपना बहुमूल्य समय इस कंपनी को बढ़ाने में दिया है. आपके लिए यूनियन के लोग हमेशा साथ रहेंगे. कभी भी जरूरत हो तो हम सब आप के साथ हैं. अंत में धन्यवाद ज्ञापन हरदीप सिंह सैनी ने किया, मंच संचालन प्रकाश विश्वकर्मा ने किया.