फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के एमजीएम थाना अंतर्गत बालीगुमा के समीप स्थित क्लासिक मोटर्स के गोदाम में आग लग गई. सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची और घंटों के मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. यह गोदाम गोलमुरी के रहने वाले फैज अहमद की है. जिसमे रबर और प्लास्टिक की सामने रखी हुई थी. दमकल कर्मियों के अनुसार आग गोदाम के समीप कचरे में लगी थी जो गोदाम तक पहुंच गई जिसमे संभवतः लाखों का सामान जलकर राख हो गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : रक्तदान महादान में झामुमो के प्रह्लाद लोहरा हुए शामिल