फतेह लाइव, रिपोर्टर.
78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जमशेदपुर वन प्रमंडल द्वारा डीएफओ कार्यालय में ध्वजारोहण किया गया। डीएफओ शबा आलम ने झंडोत्तोलन किया और तिरंगे को सलामी दी। इस अवसर पर वन विभाग के वरीय और कनीय अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े : Jamshedpur : तुलसी भवन में अध्यक्ष ने फहराया झंडा
झंडोत्तोलन के बाद, बेहतर कार्य करने वाले कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। डीएफओ शबा आलम ने कहा कि विभाग टीम वर्क कर रही है और हाथी और मानव द्वंद्व को कम करने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही, जीव-जंतुओं पर अपराध के नियंत्रण पर भी विभाग कार्य कर रही है और इसमें सफलता मिल रही है।