फतेह लाइव, रिपोर्टर.


8 अप्रैल को निकालने वाले हिंदू नव वर्ष यात्रा का ध्वज पूजन मंगलवार को पूरे विधि विधान से मानगो स्थित दाईगुट्टू स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में किया गया. जिससे यह पताका पूरे शहर में सजाया जाएगा और हर एक कार्यकर्ता अपने घरों में पताका लगाएंगे जिससे हिंदू एकता का संदेश आमजन में जा सके. यह कहना है रवि सिंह का. हिंदू उत्सव समिति के बैनर तले यह यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. आपको बता दें कि मानगो गांधी मैदान से प्रारंभ होने वाली इस यात्रा पर अभी गतिरोध कायम है. प्रशासन की ओर से अभी इस यात्रा को हरी झंडी नहीं मिली है.