फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र में लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान चंद्रबली उद्यान, काशीडीह की बाउंड्री वॉल पर “फिर एक बार मोदी सरकार” का पोस्टर लगाए जाने के मामले में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार को आचार संहिता उल्लंघन के आरोप से बरी कर दिया गया है। प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट सतेंद्र कुमार द्वारा दर्ज कराए गए इस मामले की सुनवाई के बाद प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी पूजा कुमारी लाल की अदालत ने 5 सितंबर को अपना अंतिम निर्णय सुनाया।
दिनेश कुमार के अधिवक्ता विजय शंकर पाठक और और सहयोगी महेश कुमार ने मामले की दलील पेश की। कोर्ट ने सबूतों और गवाहियों की पूरी जांच के बाद दिनेश कुमार को निर्दोष मानते हुए बरी कर दिया। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ता नरेंद्र कुमार सिंह, रंजीत कुमार सिंह, गुरु पदो गोराई, मुन्ना खान सहित अन्य भी उपस्थित थे।