फतेह लाइव, रिपोर्टर.
रविवार को फ्री मेडिकल चेकअप कैंप गुरुद्वारा साहिब सीतारामडेरा में पूर्व प्रधान और आजाद समाज पार्टी के मौजूदा जिला प्रवक्ता सुरजीत सिंह, गुरुद्वारा कमेटी सीतारामडेरा, चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर अभिषेक और उनकी पूरी टीम के सहयोग से लगाया गया। इस कैंप में चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर टी कुमार, महिला डॉक्टर गाइनेकोलॉजिस्ट रूचिता सिन्हा, सिस्टर प्रीति कौर, सुनीता कुमारी, हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन मैनेजर गुरबिंदर सिंह ने अपनी सेवा निभाई। ब्लड प्रेशर जांच, शुगर जांच, वजन जांच और भी कई तरह के जांच का गुरुद्वारा में आए सैकड़ों संगत ने लाभ उठाया।
कैंप में आए लोगों ने कहा कि हर गुरुद्वारा में इस तरह फ्री मेडिकल चेकअप कैंप को लगाना चाहिए जिसका लाभ वहां की जनता ले सके, जिसका आश्वासन सुरजीत सिंह ने सभी लोगों को दिया के हम लोग हर रविवार आप सभी के सहयोग से जमशेदपुर के हर गुरुद्वारे में फ्री मेडिकल चेकअप कैंप लगाएंगे। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अविनाश सिंह ने सभी डाक्टर और मेडीकल टीम को सॉल देकर सम्मानित किया। गुरुद्वारा साहिब सीताराम डेरा के ग्रंथी सरदार जसवंत सिंह जी ने आए सभी डॉक्टर और मेडीकल टीम का धन्यवाद किया। इस कैंप को सफल बनाने में स्त्री सत्संग सभा सीतारामडेरा, गुरुद्वारा कमेटी, गुरबिंदर सिंह, जसप्रीत सिंह, हरप्रीत सिंह, गणेश राम, राहुल सिंह, अमृत सिंह, करण सिंह, सरवन सिंह आदि का योगदान रहा।