फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर की साकची पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों। में राजेश कुमार, लक्ष्मण गोप, राजा लोहार और राहुल गोप शामिल है. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही में चोरी की पांच बाइक को भी बरामद किया है. सभी बाइक साकची और सीतारामडेरा थाना क्षेत्र से बरामद की गई है.
बुधवार को मामले का खुलासा करते हुए प्रभारी सिटी एसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि बीते कई दिनों से क्षेत्र में बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ गई थी. इसको लेकर एक टीम का गठन कर अभियान चलाया गया. इसी अभियान के तहत चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में जानकारी मिली कि अब तक सभी ने 30 से ज्यादा बाइक चुराई है. सभी बाइक को बंधक रख दिया जाता था. उन्होंने बताया कि आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी और अन्य बाइक बरामद किए जायेंगे.