फतेह लाइव, रिपोर्टर.
बोड़ाम थाना अंतर्गत डिमना डैम के पास बुधवार देर रात डिमना डैम के पास बदमाशों ने अवध डेंटल कॉलेज के चार छात्रों के साथ जबरन मारपीट करते हुए ऑनलाइन पैसे ट्रांस्फर करवा लिए. इसको लेकर छात्रों ने बोड़ाम थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. छात्रों ने पुलिस को बताया कि वे चार की संख्या में देर रात डिमना डैम घूमने गए थे. इसी दौरान डैम पर छह की संख्या में बदमाश आए और मारपीट करते हुए सारे पैसे ले लिए. बदमाशों ने अपने मोबाइल पर ऑनलाइन पेमेंट भी करवाया. इसके बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए. इधर, शिकायत दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़े : Jamshedpur : झारखंडवासी हेमंत सोरेन के ऋणी : अमीर
हथियार के साथ गिरफ्तार सोनु मुखी गया जेल
सीतारामडेरा थाना अंतर्गत पांडेय घाट से पुलिस ने गुरुवार रात हथियार के साथ सोनु मुखी को गिरफ्तार किया था. सोनु के पास से पुलिस ने एक जिंदा गोली भी बरामद की है. सोनु सीतारामडेरा क्षेत्र में लोगों को हथियार दिखाकर उनसे लूट करता था. कई बार इसकी शिकायत पुलिस से की गई. गुरुवार रात को पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी इसी दौरान पुलिस को देखकर सोनु भागने लगा. पुलिस ने उसे खदेड़कर पकड़ा और उसकी तलाशी ली. तलाशी के क्रम में उसके पास से देसी कट्टा बरामद किया गया.
बालीगुमा में मानगो के युवक के साथ छिनतई
एमजीएम थाना अंतर्गत बालीगुमा में मानगो जवाहरनगर निवासी मुनीष मुंडा के साथ बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने 40 हजार रुपये की छिनतई कर ली थी. इसको लेकर मनीष ने एमजीएम थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. घटना बुधवार देर रात की है. मनीष ने पुलिस को बताया कि वह रात को अपने घर वापस आ रहा था. तभी बालिगुमा सरकारी स्कूल के पास बाइक से दो युवक आए और 40हजार रुपये छिनकर फरार हो गए. घटना के बाद से पुलिस मामले की जांच कर रही है.