शहीद खुदीराम बोस की पुण्यतिथि पर लगेगा रक्तदान शिविर






































फतेह लाइव, रिपोर्टर.
बंग समाज के हितों के लिए संकल्पित संस्था ‘बंग बंधु’ की विभिन्न जोन में होने वाली बैठक के क्रम में रविवार को गोविंदपुर दुर्गाबाड़ी में संस्था की अध्यक्ष अपर्णा गुहा की अध्यक्षता में बैठक हुई. समाज के वरिष्ठ सदस्यों ने कई सुझाव दिए, जिस पर आगामी दिनों संस्था द्वारा किये जानेवाले कार्यों पर चर्चा हुई. तय हुआ कि चार जोन की बैठक के उपरांत सेंट्रल कमिटी की बैठक में कार्ययोजना तैयार किये जायेंगे.
अपर्णा गुहा ने बताया कि बैठक में मुख्यत: तीन विषयों पर चर्चा हुई एवं इसपर प्रस्ताव पारित किया गया, जिस पर सेंट्रल कमिटी की बैठक में अनुमोदन किया जाएगा. प्रस्ताव पारित हुआ कि आगामी 11 अगस्त को शहीद खुदीराम बोस की पुण्यतिथि पर सभी बंग समाज के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाये.
अपर्णा ने बताया कि लोगों की सहूलियत के लिये नि:शुल्क एम्बुलेंस सेवा शुरू की जाएगी. इसके लिए जल्द ही हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा. साथ ही कदमा में एक तथा बाराद्वारी या बिरसानगर में एक कार्यालय खोलने पर विचार किया गया. बैठक में महिलाओं की भागीदारी काफी रही. इसका संचालन प्रभात मुखर्जी और धन्यवाद ज्ञापन समीर दास ने किया. इस अवसर पर अपर्णा गुहा के अलावा सचिव उत्तम गुहा, उपाध्यक्ष संजीव आचार्य, कोषाध्यक्ष सुभाष सिंघराय, प्रणव सरकार, परितोष महतो, मलय दास, प्रणव बराट, स्वराज बागती, सुबोध गोराई, सहित महिला सदस्यों में मऊ घटक, रुमी गुहा, मौसमी घटक, नबोनिता पात्रो आदि मौजूद थीं.