फतेह लाइव, रिपोर्टर.

















कोवाली थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों के होटल एवं दुकानों में पिछले 5 सालों से तिरिंग थाना अंतर्गत रहने वाला मोतीलाल साहू द्वारा अवैध तरीके से गांजा सप्लाई किया जा रहा था. जिसको पुलिस द्वारा पकड़ कर जेल भेज दिया गया. वहीं कोवाली पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि कोवाली थाना क्षेत्र के विभिन्न जगह विभिन्न गांव में ज्यादा से ज्यादा युवा पीढ़ी नशा का आदि हो रहे हैं. जिसको लेकर कोवाली थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान ने 22 अप्रैल को प्रधान होटल में टीम बनाकर छापेमारी करके गांजा बेचने वाला सुकू महाकुड़ को न्यायिक हिरासत में भेजा था.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : ट्राफिक पुलिस के बीच एसएसपी ने बांटे छाता व तौलिया
उड़ीसा के तीरींग थाना क्षेत्र से किया गया गिरफ्तार
उसके बाद से ही गांजा तस्करी के मुख्य सरगना को पकड़ने के लिए कोवाली पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही थी. इसी बीच में उड़ीसा के तिरिंग थाना क्षेत्र के तीरिंग से गांजा सप्लायर के मुख्य सरगना मोतीलाल साहू को पुलिस पकड़ने में सफलता हासिल की है. जिसे पकड़ कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.