फतेह लाइव, रिपोर्टर.
गौड़ सेवा संघ पूर्वी सिहभूम जिला अध्यक्ष अशोक कुमार गोप के अध्यक्षता में गोलमूरी सह जुगसलाई जमशेदपुर प्रखंड के MGM थाना क्षेत्र के देवघर पंचायत भवन NH -33 केनदडीह होते हुए ईदल बेड़ा RVs college तक 2.7 km जर्जर सड़क मरमत एवं पहुंच सड़क निर्माण के लिए उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री झारखंड को एक ज्ञापन सौंपा.
यह भी पढ़े : Jamshedpur : सीतारामडेरा में हो समाज ने लाको बोदरा को किया याद
यह सड़क 2011 में 2.2 km ऐन .पी.सी.सी द्वारा बनाया गया था. परन्तु अब यह सड़क जर्जर हो गया है ओर इस सड़क से पंचायत सचिवालय, शिमुलडागा उत्क्रमित उच्च विद्यालय, RVS कालेज के छात्र छात्रायें एवं गांव के लोग आना जाना करते हैं. जर्जर सड़क होने के कारण छोटी -मोटी घटना होते रहता है. इस समस्या को लेकर पूर्व में गौड़ सेवा संघ उपायुक्त को गत 14 जून को ज्ञापन दिया गया था.
पुनः बिरसा मुंडा खेल एवं सामाजिक विकास संस्थान कि ओर से उपायुक्त को 01.10.22, लोकसभा सदस्य जमशेदपुर को 10.03.22, जिला परिषद जमशेदपुर -4 को 06.08.22, सरकार आपके द्वार कार्यक्रम (ack no 6/58/1212/680160 ) 17-10-22 ऐव 30-11-23 को मुख्यमंत्री को उपायुक्त के माध्यम से 20.05.23 को और पुन मांझी बाबा देवघर की ओर से उपायुक्त को 12-01-24 इस जर्जर सड़क (2.7) की मरम्मत एवं पहुंच सड़क निर्माण के लिए अवगत कराया गया, ताकि इस क्षेत्र के छात्र छात्रायें एवं जनजाति बहुल क्षेत्रों के लोगों को अच्छे सड़क में चलने का सौभाग्य प्राप्त हो, परन्तु अभी तक मरम्मत नहीं है, जबकि देवघर पंचायत शहर के बाद पहला पंचायत है.
इस प्रतिनिधि मंडल में अशोक कुमार गोप, अभिमन्यु गोप, प्रहलाद गोप, हरेन गौड, कड़ाकर गोप, शिमुल मुर्मू, दिनेश गोप, सोनाराम मुर्मू , घासीराम गोप, रामकुमार सोरेन, भुवनेश्वर गोप, उमाशंकर गौड़ आदि उपस्थित थे.