फतेह लाइव, रिपोर्टर.
लोकसभा चुनाव की रणनीति के अनुरूप भाजपा ने अपनी चुनावी तैयारियों को मजबूत करते हुए जमशेदपुर लोकसभा अधीन पूर्वी विधानसभा के गोलमुरी मंडल में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया. शनिवार को गोलमुरी मंडल अध्यक्ष अजय सिंह के नेतृत्व में न्यू केबुल टाउन, डीएस फ्लैट, सी टाइप एवं वर्कर्स फ्लैट में पदयात्रा कर कार्यकर्ताओं ने लोगों के घर-घर जाकर बीते दस वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं जमशेदपुर के सांसद विद्युत महतो द्वारा किये गए विकास कार्यों एवं प्रयासों को जनता के समक्ष रखकर उनसे भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मिट्टी के दिये बनाकर मतदाताओं को किया गया जागरूक
नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की अपील की
भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार एवं जमशेदपुर के सांसद सह भाजपा प्रत्याशी बिद्युत महतो के द्वारा किये गए विकास कार्यों एवं उपलब्धियों से जुड़े पत्रक को भेंटकर लोगों से आगामी 25 मई को बिद्युत महतो को बहुमूल्य आशीर्वाद देकर भारी मतों से विजयी बनाने एवं नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की अपील की. इस दौरान कार्यकर्ताओं व स्थानीय निवासियों में भाजपा के प्रति उत्साह का वातावरण देखा गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : भाजपा ने सोनारी, कदमा, साकची व बिष्टुपुर मंडल में चुनावी कार्यालय का किया शुभारंभ
जनसंपर्क अभियान में ये लोग हुए शामिल
इस दौरान पूर्वी विधानसभा के संयोजक मिथिलेश सिंह यादव, खेमलाल चौधरी, रामरेखा सिंह, समाजसेवी शिवशंकर सिंह, अनिल ठाकुर, विपिन झा, जिला मीडिया प्रभारी प्रेम झा, मनी मोहंती, पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रोबिर चटर्जी राणा, बिनोद झा, हरेराम यादव, सतीश शर्मा, प्रदीप बोडाल, राकेश साहू, राजेश सिंह, श्रीनू राव, बंटी अग्रवाल, ओम प्रकाश साह, बंटी सिंह, पप्पू उपाध्याय, अमिश अग्रवाल, पप्पू कुमार, राकेश गिरी, अर्नब दास, देबाशीष झा, सीनू राव, लक्ष्मण बेहरा, पीयूष ईशु, सन्नी सिंह चौहान, ममता कपूर, बिमला साहू, सरस्वती साहू, दशमी पूर्ति, अजय तिवारी, संजय सिंह, विनय तिवारी, पप्पू कलवार, राजा अग्रवाल, कुणाल शर्मा, जसबीर सिंह, सुमित सिंह, सुरेश प्रसाद समेत अन्य कार्यकर्ता एवं स्थानीय निवासी मौजूद रहे.