फतेह लाइव, रिपोर्टर.
ओड़िसा राज्य के राज्यपाल रघुवर दास ने जमशेदपुर स्थित आवास के समीप स्थित शीतला माता मंदिर में नवरात्र के अवसर पर कन्या पूजन किया. इस दौरान उनकी पत्नी एवं उनके पुत्र समेत परिवार के तमाम सदस्य उपस्थित रहे. उनके द्वारा विधिवत रूप से नौ कन्याओं का पूजन किया गया. इससे पूर्व उन्होने माँ दुर्गा की आराधना एवं आरती की, जिसके बाद कन्याओं का पूजन कर उन्हें भोग लगाकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया.उन्होंने कहा की माँ दुर्गा की आराधना कर वे सभी के खुशहाली एवं देश के समृद्धि एवं उन्नति की कामना की.

