जुगसलाई छपरहिया मोहल्ला और सफीगंज मोहल्ले में पिछले 11 दिनों से पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है बूंद-बूंद पानी के लिए त्राहिमाम है. लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है उनका कहना है कि जब वे लोग पानी का टैक्स समय पर चुकता कर देते हैं तो व्यवस्था दुरुस्त होनी चाहिए.
पेयजल विभाग द्वारा लगातार पूरे क्षेत्र में खुदाई कर फॉल्ट खोजने का प्रयास किया जा रहा है पर अब तक विभाग को फाल्ट नहीं मिला, विभाग द्वारा आर पी पटेल स्कूल रोड स्थित काली मंदिर के निकट पानी टंकी से गए बड़े पाइप को काटा गया फाल्ट तो नहीं मिला बल्कि पाइप काटने की वजह से विभाग की ऐसी लापरवाही सामने आई है जिससे साफ प्रतीत हो रहा है कि लाखों लाख लीटर पानी बर्बाद हो रहा है, कहने का मतलब है अब तक 200 से 300 घर प्रभावित थे विभाग द्वारा जो कार्य किया गया है जो लापरवाही दिख रही है उससे साफ प्रतीत हो रहा है लगभग 500 घर प्रभावित होंगे, स्थानीय लोगों की माने तो समय पर पानी का टैक्स सभी के द्वारा दिया जाता है ऐसी विकराल स्थिति में विभाग को चुस्त दुरुस्त व्यवस्थाएं की जानी चाहिए क्योंकि सामने गर्मी है एक तरफ विभाग रिपेयर के नाम पर खुदाई कर पाइप को काटकर फॉल्ट खोजने का कार्य कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ कटे हुए पाइप का जब रिपेयर हो रहा है तो सही तरीके से काम नही होने पर पानी सड़क पर बहाना शुरू हो चुका है, गर्मी के मौसम में जिस तरह से पानी के लिए क्षेत्र में हाहाकार मचा है उससे विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़ा होता नजर आ रहा है