फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के बिरसानगर जोन नंबर 8 संत रविदास कॉलोनी में 42वां 72 घंटा हरि संकीर्तन का आयोजन किया गया है. इस हरि मंदिर में 1982 से निरंतर संकीर्तन का आयोजन पीढ़ी दर पीढ़ी करते आ रहे हैं. इस वर्ष भी इस कीर्तन का आयोजन भव्य रूप से किया जा रहा है जिसमें विभिन्न जिलों के 6 कीर्तन मंडली शामिल हुए हैं. प्रत्येक मंडली में 12 सदस्य हैं. हरि मंदिर के अध्यक्ष छोटू रविदास का कहना है कि यह आयोजन समाज और शांति के लिए किया जाता है. वहीं समाजसेवी टीके रॉय ने कहा कि ऐसे आयोजन से वर्तमान परिवेश में जिस तरह से युवा नशे की ओर बढ़ रहे हैं उन्हें धार्मिक अनुष्ठान के माध्यम से मुख्य धारा से जोड़ने का भी एक बेहतर प्रयास है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : विश्व हाइपरटेंशन दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गोष्ठी आयोजित