फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर के उलीडीह ओपी अंतर्गत शंकोसाई रोड नंबर 2 निवासी संदीप कुमार रजक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना बुधवार दोपहर की है. संदीप होमगार्ड जवान था. घटना की जानकारी होने पर परिजनों ने उसे संदीप का शव फंदे से उतारा और पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर, गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया.
संदीप के पिता नरेश ने बताया कि संदीप चुनाव ड्यूटी में तैनात था. संदीप की शादी छह माह पूर्व 13 दिसंबर 2023 को बिहार शरीफ में हुई थी. शादी के बाद से ही वह काफी परेशान रहता था. बुधवार को वह किसी काम से बाहर गया था. दोपहर 1.30 बजे घर आया और अपने कमरे में चला गया. देर शाम तक जब घर वाले उसे ढूंढते हुए कमरे में पहुंचे तो कमरे का दरवाजा बंद पाया. दरवाजा तोड़ने पर संदीप का शव फंदे से लटका पाया गया.
वहीं संदीप के साथियों के अनुसार वह शादी के बाद से ही काफी परेशान रहता था. पत्नी शादी के बाद से 50 हजार का मंगलसूत्र मांग रही थी जिसको लेकर वह अवसाद में रहता था. संभवत: इसी कारण से उसने आत्महत्या की है. इधर, परिजनों के बयान पर पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया है.