फतेह लाइव, रिपोर्टर.
लोकसभा निर्वाचन 2024 में वृद्ध मतदाताओं (85+) एवं दिव्यांग मतदाताओं को होम वोटिंग के माध्यम से वोट कराए जा रहे हैं. घाटशिला प्रखंड के मसांग टुडू, जिनकी बूथ संख्या 188 है. उन्होंने होम वोटिंग के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग किया. गौरतलब है कि सभी छह विधानसभा क्षेत्र के 85+ आयु एवं कम से कम 40 फीसदी दिव्यांगता वाले मतदाताओं को प्रथम चरण में 14-19 मई तक एवं दूसरे चरण में 21-22 मई तक होम वोटिंग के माध्यम से पोस्टल बैलेट द्वारा मतदान कराया जाएगा. इसी क्रम में मतदान कर्मी मतदाताओं के घर-घर जाकर मतदान करा रहे हैं. 226 मतदाताओं ने होम वोटिंग हेतु आवेदन किया था.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : छपरहिया मोहल्ला के लोगों ने भल्ब हटाने की मांग को लेकर नगर परिषद का किया घेराव