फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर मानगो के रहने वाले विकास सिंह ने भाजपा से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है। विकास पिछले 25 वर्षो से भाजपा के समर्पित कार्यकर्त्ता रहे हैं। विभिन्न पदों पर रहने वाले विकास जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा में NDA गठबंधन के तहत जदयू को टिकट देने पर नाराजगी जताई है।
मीडिया से बातचीत के दौरान विकास ने बताया की जमशेदपुर पश्चिम से वे निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. उनका सीधा मुकाबला क्षेत्र के वर्तमान कांग्रेस विधायक झारखण्ड के मंत्री बन्ना गुप्ता से है. उन्होंने बताया की नॉमनेशन के बाद वो देवघर जाकर बाबा बैजनाथ का दर्शन कर कहेंगे, की ये चुनाव आप लड़ रहे हैं। वो क्षेत्र की एक जनता से मिलेंगे और जितना वोटर उतना रुपया मांग कर चुनाव लड़ेंगे। अगर चुनाव जीता तो अपना नाम बदल कर विकास सिंह गुलाम कर लूंगा जिसका मतलब जनता का गुलाम।
विकास ने कहा की 2019 में सरयू राय ने कहा था की इस चुनाव के बाद वो चुनाव नहीं लड़ेंगे, लेकिन वो पूर्वी से लड़े और पार्टी ने पूर्व जिला अध्यक्ष को टिकट दिया. मैंने उनके लिए काम किया, लेकिन इस बार जदयू को टिकट दिया है, जबकि इस विधानसभा क्षेत्र में जदयू का कोई जनाधार नहीं है. ऐसे मे मै जदयू के लिए काम नहीं कर सकता और निर्दलीय चुनाव लड़ कर जीतूंगा।


