फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जिले के डीसी अनन्य मित्तल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला खनन टास्क फोर्स के कार्यों की समीक्षा की. जिले के सभी बालूघाटों का संचालन व अवैध उत्खनन, अवैध परिवहन, ईंट भट्ठा संचालन व अवैध संचालकों पर कार्रवाई, रॉयल्टी संग्रहण, माइनिंग ईनफोर्समेंट के लिए वन विभाग के अधिकारियों से समन्वय आदि बिन्दु पर समीक्षा की गई.

यह भी पढ़े : Jamshedpur : खासमहल से गोविंदपुर तक की सड़क के विषय में विधायक मंगल कालिंदी ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात

क्षेत्र में रहकर करें कार्रवाई
डीसी ने खनन टास्क फोर्स को निर्देश दिया कि लगातार क्षेत्र भ्रमण कर अवैध खनन के विरुद्ध छापेमारी करें. एनजीटी के गाइड-लाइन के आलोक में प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करें. जिला परिवहन पदाधिकारी और एसडीएम को बिना नंबर प्लेट के वाहन, ओवर लोडिंग के विरुद्ध कार्रवाई में वाहनों के जब्ती का निर्देश दिया गया. संबंधित पदाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि खनन कार्य विभागीय प्रावधानों के अनुसार ही हो. रोस्टर बनाकर बालू घाट पर खनन की जांच करें.

खनन भंडारण नहीं हो
जिला खनन टास्क फोर्स को निर्देश दिया गया कि किसी भी परिस्थिति में अवैध खनन और भंडारण नहीं हो. जिससे कि सरकारी राजस्व की क्षति हो. अवैध खनन पर चालान काटने और सुसंगत कार्रवाई का निर्देश दिया गया. प्रदूषण बोर्ड को जिला अन्तर्गत सभी ईंट भट्टों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया. संचालित वित्तीय वर्ष में सभी ईट भट्टों से शत-प्रतिशत राजस्व वसूली की बात कही गई. खनन प्रभावित क्षेत्रों में पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण उपाय पर चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version