- तेज रफ्तार वाहनों के कारण सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि
फतेह लाइव, रिपोर्टर
कमलपुर थाना क्षेत्र के ओड़िया पंचायत मंडप के समीप मंगलवार की दोपहर तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार दो युवकों को बुरी तरह से कुचल दिया. इस दर्दनाक हादसे में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक के दोनों पैर की हड्डियां टूट गईं और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के विरोध में सैकड़ों ग्रामीणों ने कांकीडीह-दांदूडीह मुख्य सड़क को जाम कर दिया. सूचना मिलने पर पुलिस ने घायल युवक को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया, जबकि मृतक का शव सड़क पर पड़ा रहा.
इसे भी पढ़ें : Giridih : भाजपा नवडीहा मंडल द्वारा पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि
दुर्घटना के बाद फुटा ग्रामीणों का आक्रोश, मुख्य सड़क किया जाम
स्थानीय युवक भैरव महतो के अनुसार, मृतक संदीप सिंह (30) कांकू गांव का रहने वाला था और जमशेदपुर में मजदूरी करता था. मृतक का रिश्तेदार, जो पश्चिम बंगाल के हेंसला गांव का रहने वाला है, बाइक पर सवार था. दोनों बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे, जब तेज रफ्तार हाइवा ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. इस घटना में संदीप का सिर बुरी तरह कुचला गया. मृतक तीन भाइयों में मझला था, और घटनास्थल पर उसके भाई और अन्य परिजन पहुंच चुके हैं, जो रो-रोकर बुरा हाल हैं.