हरिजनों की है बस्ती, इसलिए नगर निगम नहीं करवाता है सफाई : बस्तीवासी






फतेह लाइव, रिपोर्टर.
मानगो दाईगुट्टू के हरिजन बस्ती में विगत छह महीने से नाले की सफाई नहीं होने के कारण पूरा मोहल्ला कीचड़मय हो गया है. एक छोर से दूसरी छोर जाने का संपर्क नाले के गंदा पानी जमा होने के कारण टूट गया है. जटिल समस्या का समाधान नहीं होता देख स्थानीय लोगों ने भाजपा नेता विकास सिंह को मौके में बुलाया.
मौके में पहुंचे भाजपा नेता को स्थानीय लोगों ने बताया कि विगत छः महीने से मानगो नगर निगम का एक भी सफाई कर्मचारी डीपासाई हरिजन बस्ती में नहीं आया. जल जमाव और कीचड़ के कारण पूरा मोहल्ला गंदगी से बजबजा रहा है. मोहल्ले में स्थित मां मनसा की मंदिर में लोग पूजा अर्चना करने नहीं जा पा रहे हैं. मंदिर चारों ओर कीचड़ से घिर चुका है. गर्मी छुट्टी के बाद विद्यालय के खुल जाने के बाद भी जल जमाव और कीचड़ के कारण बच्चे विद्यालय नहीं जा पा रहे हैं.
समस्या का स्थाई समाधान नहीं हुआ तो कर दूंगा पुराना पुरुलिया रोड को जाम : विकास सिंह
गंदगी के अंबार के कारण महामारी फैल रही है. बच्चों के बीच दस्त और उल्टी की शिकायत मिल रही है. स्थानीय महिलाओं का कहना है कि नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी कहते हैं कि हरिजनों की बस्ती है, इसलिए जब समय मिलेगा तब सफाई होगी. मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह को स्थानीय लोगों ने ले जाकर दिखलाया की पुराना पुरुलिया रोड का मुख्य नाला स्थानीय दबंगों के द्वारा जाम कर दिया गया है, जिसके कारण पूरे पुराना पुरुलिया रोड का पानी का घुमाव हरिजन बस्ती की ओर हो गया है. पानी का दबाव इतना है कि लोगों के घर में नाले का गंदा पानी प्रवेश कर रहा है.
भाजपा नेता विकास सिंह ने नगर निगम अधिकारियों को सफाई मोहल्ले की सफाई करवाने के साथ-साथ चेतावनी दिया कि अगर पुराना पुरुलिया रोड का मुख्य नाला का अवरोध दूर नहीं किया जाएगा, तो स्थानीय लोगों के साथ पुराना पुरुलिया रोड को जाम कर सोई हुई नगर निगम एवं जिला प्रशासन की नींद खुलवाने का काम किया जाएगा.
गंभीर समस्या से जूझ रहे लोगों ने स्वास्थ्य मंत्री स्थानीय विधायक बन्ना गुप्ता के खिलाफ में जमकर नारा लगाते हुए कहा कि पूरे पांच वर्ष बीतने को हैं. एक बार भी स्थानीय विधायक बन्ना गुप्ता ने मोहल्ले में दौरा नहीं किया. मौके में मुख्य रूप से विकास सिंह, प्रमोद राम, मनसा राम, पंचू कालिंदी, मिथिलेश कुमार, नरेश कुमार अखिलेश कुमार, झरिया कुमार, बसंती कालिंदी, थाटा मछुआ, इकरू मछुआ, चरकी मछुआ, संजय कुमार, धीरज सिंह, अमित सिंह, रितिक सिंह, अमित कुमार, संदीप शर्मा, राजा मछुआ मुख्य उपस्थित थे.