फतेह लाइव, रिपोर्टर
ऑपरेशन सिंदूर पर अपनी प्रतिक्रिया में वरिष्ठ नेता सरयू राय ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान द्वारा किए गए आतंकी हमलों का सटीक और कड़ा जवाब दिया है. इससे भारतीय नेतृत्व और सेनाओं की प्रतिष्ठा में वृद्धि हुई है और जनता के बीच साख बढ़ी है. उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान को यह संदेश दिया गया है कि अगर वह ऐसे आतंकी हमले करता रहता है, तो भारत को पाकिस्तान पर हमला कर देना चाहिए और इस हमले में जो भी जमीन हासिल हो, उसे वापस नहीं करना चाहिए, जैसे 1965 और 1971 में हुआ था.
इसे भी पढ़ें : Giridih : पुलिस ने डकैती मामले में 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया, भारी मात्रा में सामान बरामद
पाकिस्तान परस्त मानसिकता वाले लोगों से सतर्क रहने की चेतावनी दी
श्री राय ने देश के अंदर मौजूद पाकिस्तान परस्त तत्वों की ओर भी इशारा किया. उन्होंने कहा कि सीमा के पार का संकट तो सेना निपटा लेगी, लेकिन देश के अंदर जो संकट है, उससे निपटने के लिए जनता को तैयार रहना होगा. उन्होंने विपक्षी दलों से भी यह अपील की कि वे अपनी जिम्मेदारी का परिचय दें और देश की एकता को मजबूत करने के लिए सभी राजनीतिक मतभेदों को भुला दें.