फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































टेल्को क्षेत्र के जम्को ग्राउंड में मिश्रा बागान के तरफ 40 सालों से जो पेड़ लगे थे उसको चौथे दिन भी प्रबंधन द्वारा काटा जा रहा. समाजसेवी करनदीप सिंह ने बताया कि हमारे क्षेत्र में पेड़ों की लगातार आज चौथे दिन भी कटाई चल रही है. जिसकी वजह से सभी क्षेत्रवासी बहुत परेशान हैं. उन्होंने बताया कि पेड़ों की कटाई से क्षेत्र में बहुत बुरा हाल है. इस विषय में उन्होंने आज जमशेदपुर वन अधिकारी को सूचित किया है तथा उन्होंने आश्वासन दिया है की इस विषय में कार्रवाई की जाएगी. वही करनदीप सिंह ने बताया कि वे जब प्रबंधन से जानकारी लेने की कोशिश की तो प्रबंधन ने बताया कि पेड़ों को अन्य जगह शिफ्ट किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली काम्या को किया गया सम्मानित