फतेह लाइव, रिपोर्टर.
इनर व्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट ने 26 अगस्त को जन्माष्टमी के उपलक्ष में बारद्वारी आशीर्वाद ओल्ड एज होम में उत्साहपूर्वक आयोजित कार्यक्रमों के बीच जन्माष्टमी मनाई। क्लब सदस्य मीरा सोनी अनुप, जया और बरनाली ने मधुर भजन गाया और वृद्ध व्यक्तियों ने क्लब के अन्य सदस्यों के साथ सुर में सुर मिलाया। निभा मिश्रा ने बुजुर्ग लोगों से बातचीत की और उनसे जीवन के बारे में आत्मीय चर्चा की।
बाद में क्लब के सभी सदस्यों ने वृद्ध नागरिकों के साथ रात्रि भोजन किया। कार्यक्रम का समापन क्लब अध्यक्ष पापिया चटर्जी तथा आई एस ओ निवेदिता सिन्हा ने वृद्ध नागरिकों को मिठाइयाँ बाँटने के साथ किया।