फतेह लाइव, रिपोर्टर.
इनर व्हील क्लब ने 11 सितंबर को आर० एम० एस० स्कूल खूंटाडीह के परिसर में चिकित्सा परिक्षण शिविर का आयोजन किया। यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शाम तक किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन ब्रह्मानन्द नारायणा हॉस्पितल के तत्वधान में हुआ, जिसमें डॉक्टर मुकेश कुमार तथा उनके सहयोगी टीम द्वारा मरीजों का इलाज किया गया।
यह भी पढ़े : Jamshedpur : ट्रैफिक बिना बॉयज क्लब श्री श्री सार्वजनिक गणेश पूजा के जागरण में पहुंचे भाजपा नेता गोबिंदा पति
शिविर का उद्धाटन डिस्ट्रिक्ट चेयरमेन अलोकानन्दा बक्सी तथा डिस्ट्रिक्ट ट्रेजरर निभा मिश्रा ने किया। अलोकानन्दा बक्सी ने कार्यक्रम को सफल बनाने की शुभकामनाएं दीं। अध्यक्ष पापिया चटर्जी ने सभा को संबोधित कर बेहतर स्वास्थ सुविधा आज की जरूरत है। ऐसे लोगों की बड़ी संख्या है, जो कई कारणों से चिकित्सा सुविधा का लाभ नहीं उठा पाते हैं। इस चिकित्सा परिक्षण शिविर से उन्हें काफी मदद मिलेगी।
इस मौके पर लगभग पचासी सदस्यों ने चिकित्सा सुविधा का लाभ उठाया तथा स्वास्थ की जांच करवाई। इस अवसर पर आई० पी० पी० बबीता केडिया, उपाध्यक्ष सनोबर हसन,ट्रेजरर रंजीता सिन्हा, संपादिका उषा महातो, जया, निमीशा तथा निकुंज फ्रांसिस उपस्थित थे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के प्रधान अध्यापिका परिनीती शुक्ला का महत्वपूर्ण योगदान रहा।