फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































जमशेदपुर के टेल्को क्षेत्र के जम्को सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति ने रविवार को एक बैठक बुलाई थी, जो संतोष कुमार झा की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। इसमें सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के कोषाध्यक्ष राजशेखर के द्वारा गत वर्ष का आय एवं व्यय का ब्यौरा दिया गया।
सर्वसमिति से इस बार भी दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष संतोष कुमार झा को ही बनाया गया है।
वही कमेटी के अध्यक्ष संतोष कुमार झा ने बताया की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कंपनी द्वारा दुर्गा पूजा में जो फैसिलिटी बिजली, पानी, सिक्योरिटी आदि जो कंपनी के द्वारा दी जाती है. वह इस वर्ष भी मांग कमेटी के सदस्य रखेंगे। बैठक में दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष संतोष कुमार झा, महामंत्री निर्भय कुमार , राजशेखर, रत्नेश कुमार, मनोज कुमार, करनदीप सिंह, मनीष कुमार, पिंटू कुमार आदि मेंबर मौजूद थे।