फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में तारकंपनी गुरुद्वारा साहेब का नया दरबार हॉल रविवार को संगत को सुपुर्द किया गया. इससे पूर्व सुखमणि साहेब के पाठ हुए और वाहेगुरु के चरणों में अरदास कर शुक्राना किया गया. फतेह लाइव की ओर से साकची गुरुद्वारा में गावहो सच्ची बाणी प्रतियोगिता का फाइनल हुआ था.
उसमें तीसरा स्थान लाने वाली बच्ची जसप्रीत कौर को कमेटी की ओर से सम्मानित किया गया. सीए बनने पर चरणदीप सिंह को भी सम्मानित किया गया. कीर्तन समागम के बाद संगत के बीच गुरु का अटूट लंगर वितरित किया गया. प्रधान अमरजीत सिंह, गुरदीप सिंह, हरदीप सिंह, गुरमीत सिंह, कुलदीप सिंह, भरपुर सिंह, नौजवान सभा के प्रधान सत्विन्दर सिंह, रंजीत सिंह, दिलप्रीत सिंह, रंजीत सिंह, मंजीत कौर, बलजिन्दर कौर, सुरेन्द्र कौर, जगीर कौर आदि उपस्थित हुए.