- नवमनोनीत कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को कार्यों में समर्पण और जन समस्याओं के समाधान का निर्देश
फतेह लाइव, रिपोर्टर
जनता दल (यूनाइटेड) सोनारी थाना समिति का विस्तार किया गया, जिसमें बुद्धेश्वर कर्मकार को महासचिव नियुक्त किया गया. समिति का विस्तार इस प्रकार है: महासचिव – बुद्धेश्वर कर्मकार, सचिव – लाल सिंह, विष्णु हरपाल, दिनेश महतो, शंकर दास, उपाध्यक्ष – दीपक दीप, पवन सिंह, मल्टी कर्मकार, राजू कर्मकार, कोषाध्यक्ष – प्रकाश दास, कार्य समिति सदस्य – महावीर मुंडा, दास भक्ति, अजीत कर्मकार, रवि कर्मकार, राजेश कुमार और मीडिया प्रभारी – पिंटू दास. थाना अध्यक्ष चुन्नू भूमिज ने सभी नवमनोनीत पदाधिकारियों को संगठन के प्रति समर्पित रहने और जन समस्याओं के समाधान के लिए निर्देश दिए.
इसे भी पढ़ें : Sindri : माले और सीपीएम की बैठक, 20 मई को देशव्यापी हड़ताल का समर्थन