फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखण्ड में सत्ताधारी झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने लोकसभा चुनाव को लेकर दो सीटों की घोषणा की है. जमशेदपुर संसदीय सीट को छोड़कर सिंहभूम संसदीय सीट और राजमहल संसदीय सीट पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा की है. पार्टी के केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडे सूची जारी की है. इसके तहत सिंहभूम संसदीय सीट से जोबा मांझी झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्रत्याशी बनाई गई हैं. वे वर्तमान सांसद गीता कोड़ा के खिलाफ चुनाव लड़ेगी जो इस बार भाजपा से प्रत्याशी बनायीं गयी है. जोबा माझी मंत्री रह चुकी है और शहीद देवेंद्र माझी की पत्नी है. राजमहल से विजय हांसदा को एक बार फिर से टिकट दिया गया है. वे अभी झारखंड मुक्ति मोर्चा के सांसद हैंं. राजमहल सीट पर विजय हांसदा ने भाजपा के हेमलाल मुर्मू को चुनाव में हराया था. जमशेदपुर संसदीय सीट पर अब तक सस्पेंस बरकरार है और इसकी घोषणा नहीं की गई है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पूर्व विधायक पौलूस सुरीन को आजीवन कारावास