फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखंड मुक्ति मोर्चा के संपूर्ण जिला कमेटी की बैठक जमशेदपुर के सीतारामडेरा स्थित आदिवासी भवन में आयोजित की गई. जिसमें पार्टी के केंद्र पदाधिकारी, प्रखंड पदाधिकारी, जिला कमेटी के पदाधिकारी एवं अन्य सदस्य मौजूद थे. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 21 अप्रैल को रांची के प्रभात तारा मैदान में न्याय उलगुलान महारैली आहूत की गई जिसके माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा अपने एजेंसी के माध्यम से एक साजिश के तहत बिना किसी सबूत के हेमंत सोरेन को जेल भेजे जाने का झारखंड के लोगों के बीच पर्दाफाश करेंगे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति ने कमेटी का 7 जोन में किया विस्तार
बिना तथ्य व सबूत के हेमंत को भेजा सलाखों के पीछे
जिला अध्यक्ष सह विधायक रामदास सोरेन ने केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि उन्हें डर था कि अगर हेमंत सोरेन चुनाव में रहेंगे तो वे लोग झारखंड में सही प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे. इसी वजह से उन्हें बिना तथ्य और सबूत के सलाखों के पीछे भेज दिया है लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि वह बाहर रहे या जेल में पार्टी की मजबूती के लिए हरदम प्रयासरत है और पार्टी मजबूत भी हो रही है. उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड में दो तीन सीट को छोड़ सभी सीटों पर जेएमएम और उसके गठबंधन पार्टी अपने प्रत्याशी उतारेंगीऔर भाजपा को एक बार फिर शिकस्त देने का काम करेगी.