फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के डुमरिया में जोहर ग्रामीण विकास संघर्ष समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें डुमरिया प्रखंड के सभी पंचायत के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस दौरान अध्यक्ष महीन सरदार, संस्थापक तपन दास, महासचिव श्रीकांत सरदार, कोषाध्यक्ष श्यामल सरदार, सदस्य बृहस्पति सरदार, उपाध्यक्ष हिंदू राम हांसदा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान डुमरिया प्रखंड के विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई।
साथ ही साथ आबुआ आवास एवं अन्य सरकारी योजनाएं अंतिम व्यक्ति तक पहुंच पाया या नहीं इस पर समिति द्वारा विशेष चर्चा किया गया। साथ ही साथ लाभुकों तक पहुंच कर उन्हें इसकी सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर भी चर्चा हुई। इस दौरान समिति के सदस्यों ने कहा कि सभी सरकारी योजनाएं हम लाभुकों तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।
इसके लिए जो भी समस्याएं आएंगी। उसे निपटाते हुए लाभ पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। वहीं इस दौरान सुधीर हेंब्रम, श्याम चरण सोरेन, अंसारी तबीजुद्दीन, रामदास मुर्मू, भोलानाथ रूहीदास राहुल सरदार, सुखलाल सोरेन, वहीदा खातून आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे.