फतेह लाइव, रिपोर्टर.


जमशेदपुर के जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत देवघर पंचायत मंडप, पलासबनी पंचायत मंडप और बोड़ाम प्रखंड के गौरडीह पंचायत भवन में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी शामिल हुए और कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
यह भी पढ़े : Jamshedpur : ब्याहुत कलवार समाज मनाएगा 15 सितम्बर को भगवान बलभद्र जन्मोत्सव
इस दौरान विधायक और पदाधिकारियों ने प्रखंड एवं अंचल के विभिन्न विभागों के लगाए स्टॉल का निरीक्षण कर स्टॉल में उपस्थित कर्मियों को लाभुकों का सहयोग करने का निर्देश दिया. मौके पर शिविरों में विधायक द्वारा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के बीच स्वीकृति पत्र, परिसम्पत्ति आदि का वितरण किया गया.
मौके पर विधायक ने कहा कि हेमंत सरकार में झारखंड वासियों को मंईयां सम्मान योजना का लाभ मिला है, किसानों का कृषि ऋण माफ हो रहा है, गरीबों का 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त हो गया है, पेंशन का लाभ मिला है, बिजली का बकाया बिल भी माफ हो रहा है. कई ऐसे निर्णय और कार्य हेमंत जी की सरकार ने किया है जो देश में पहली बार किया गया है. आज हेमंत सरकार गांव-गांव, टोला- टोला जाकर हक-अधिकार से ग्रामीणों को जोड़ रही है.