फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जुगसलाई पावर हाउस गेट के सामने लगाए गए स्पीड ब्रेकरों को हटाने की मांग पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जुगसलाई रेंट पयर्स एसोसिएसन के अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में आसपास के नागरिकों का हुजूम जुगसलाई पावर हाउस गेट पहुंचा और वहां पर स्पीड ब्रेकरों से पीड़ित नागरिक उत्तेजित होकर नारे लगाने लग गए। जोर जुलुम के टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है। इंकलाब जिंदाबाद स्पीड ब्रेकरों को हटाना होगा, हटाना होगा आदि नारे लगाए गए।
यह भी पढ़े : Jamshedpur : प्रखंड में तीन रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री से मिले विधायक मंगल कालिंदी
इस दौरान आंदोलनकारियों के कारण पावर हाउस गेट से लोगों का आना-जाना बंद हो गया। आंदोलनकारियों की मांग थी कि स्पीड ब्रेकरों को तत्काल हटाया जाए। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को पावर हाउस गेट पर बुलाया जाए।काफी गर्म गरर्मा गर्मी होने के बाद टाटा स्टील के सिक्योरिटी डिपार्टमेंट उच्च अधिकारी एवं कई अन्य अधिकारी पहुंचे। इस इस बीच कि जूसको अधिकारियों द्वारा प्रबंधक आरके सिंह के साथ आंदोलन के नेतृत्वकरता सरदार शैलेंद्र सिंह एवं सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह के साथ दूरभाष से बातचीत कराई गई. इस बीच आरके सिंह का कहना था कि दो दिनों के अंदर स्पीड ब्रेकरों को हटा दिया जाएगा, परंतु आंदोलनकारियो में कुछ उग्र लोगों द्वारा उनकी कोई भी बात नहीं मानी जा रही थी, परंतु बहुत मान मनोवल के बाद आंदोलनकारीयो का 10 सदस्यों प्रतिनिधिमंडल को जूसको के अधिकारी जूसको कार्यालय में लेकर गए। जहां प्रबंधक आरके सिंह के साथ लंबी बातचीत हुई। आरके सिंह ने कहा कि दो दिनों में इन स्पीड ब्रेकरों को हटा दिया जाएगा।
इसके अलावा भी जुगसलाई से संबंधित कई अन्य समस्याओं को सामने रखा गया और यह तय किया गया कि अगली बैठक में अन्य समस्याओं को भी सुलझाने का प्रयास जूसको प्रबंधन द्वारा किया जाएगा। आज के इस आंदोलन में आंदोलन के नेता सरदार शैलेंद्र सिंह, सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह, संरक्षक योगी मिश्रा, ब्रिज तिवारी, अजय कुमार पांडे रवि शंकर तिवारी, सुनील गुप्ता, गुरनाम सिंह बेदी, जुगसलाई गौरी शंकर रोड के प्रधान अमरजीत सिंह गांधी, सरजामदा के प्रधान रविंद्र सिंह, गोल पहाड़ी के प्रधान लखविंदर सिंह, महासचिव सविंदर सिंह, परसुडी के प्रधान रणजीत सिंह माथारू, बारीडीह गुरुद्वारा के प्रधान अवतार सिंह सोखी, सुखविंदर सिंह राजू, सुखदेव सिंह बिट्टू, गुरजीत सिंह पिंटू, शालू सिंह, सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा की चेयरपर्सन कमलजीत कौर, रणजीत कौर समैत सैकड़ो लोग शामिल थे।