फतेह लाइव, रिपोर्टर.
बावनगोड़ा के श्री हनुमान मंदिर में श्री हनुमान प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के लिये दोमुहानी से बावनगोड़ा तक सोमवार को कलश यात्रा निकाली गई. इस आयोजन में जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी शामिल हुए। कलश यात्रा बावनगोड़ा हनुमान मंदिर में सात दिवसीय हनुमान प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान कार्यक्रम के लिए आयोजित की गई थी।
यह भी पढ़े : Jamshedpur : युवा कांग्रेस ने मनाया टाटा मोटर्स यूनियन के महामंत्री आर के सिंह का जन्मदिन
प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के लिये अयोध्या से पंडितों को बुलाया गया है।कलश यात्रा में 300 महिलाएं उपस्थित थी। मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, जय किसान, अशोक सिन्हा, कृष्णा, दिलीप सिंह, आकाश पाठक आदि काफी संख्या में श्रद्धालु भी उपस्थित थे।