फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में स्वर्णरेखा नदी के भुइयांडीह घाट से बालू कुदई एवं कलश में जल उठाकर श्री श्री एकादशी करमा पूजा शुभारंभ हो गया है. शाम पांच बजे रीती रिवाज़ के साथ अनुष्ठान शुरू किया. महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिला. भालूबासा मुखी समाज के सभी सदस्य आयोजन को सफल बनाने के लिए लगे हुए हैं.
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भालूबासा मुखी समाज के मुखिया पोरेश मुखी, महामंत्री मुजीम मुखी, साथ ही श्री श्री एकादशी करमा पूजा एवं नुआ खाई समिति के अध्यक्ष सुभाष मुखी, उपाध्यक्ष विनोद सागर, अमित माजखंड, महामंत्री विजय मुखी, सचिव चंदन महानंद, कोषाध्यक्ष सरजू मुखी, सुन्नी दीप मुखी, मीडिया प्रभारी निर्मल महानद, सह मीडिया प्रभारी सोमनाथ सागर, देहरी गणेश सागर, राकेश मुखी, सामो पंचभया, टिकेलाल, देवचरण सागर, अजय गुप्ता, छोटे लाल, महेश सागर, सुशील कुमार, सुरेश्वर सागर, सरमेश सागर , कुलदीप नाग, झोनो सोना, शेरू, झुरलू सोना, विजय सागर , प्रदीप, परमेश्वर सागर, गिरेश मुखी, रवि भुइयां, अक्षय कुमार साथ ही बस्ती के माता स्वरूप मां और बहनें उपस्थित थीं.