विभिन्न जगहों से चोरी कर बाइक को मॉडिफाई कर नंबर प्लेट बदलकर खरीद बेच करने वाले अंतर्राज्यीय रैकेट का कोवाली पुलिस ने भंडाफोड़ किया है.इस गैंग के निशानदेही पर एक दर्जन बाइक भी बरामद किया गया है. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
इस संदर्भ में ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार अपराधी के पास से 12 मोटरसाइकील बरामद की है जो सभी चोरी की है और सभी के नंबर बदले गए है. गिरफ्तार अपराधी शेकर मंडल का अपना गैरेज है जो गिरोह के द्वारा लाए गए मोटरसाइकिल को मोडिफाइ करने का काम करता था जिसके बाद उस वाहन को गिरोह के अन्य सदस्य बेच देते थे. पुलिस बरामद मोटरसाइकिल के सही नंबर के आधार पर उनके मालिक तक पहुंचने का प्रयास करेगी एसपी ने बताया की गिरोह में कुछ ओडिसा के भी कुछ लोग शामिल है गिरोह के अन्य सदस्य को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.