फतेह लाइव, रिपोर्टर






जमशेदपुर के छोटा गोविंदपुर में कृष्ण बॉयज कमेटी ने अपने 17वें वर्ष के आयोजन में पांचवें दिन महिलाओं के लिए लठमार मटकी फोड़ का आयोजन किया। इसमें महिलाओं और बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। विजेता को पुरुस्कृत भी किया गया.
यह भी पढ़े : Jamshedpur : टाटा स्टील से सेवानिवृत हुए भाजमो जिला अध्यक्ष, विधायक और समर्थकों ने किया स्वागत
इन्हें मिला पुरुस्कार
1st रिद्धि – 4000
2nd सिद्धि – 2500
3nd साक्षी – 1500 rupees
रविवार को पुरुष वर्ग के लिए होगी प्रतियोगिता
मुख्य अतिथि समाजसेवी शिव शंकर सिंह, जिला परिषद सदस्य पोटका हिरणमय दास शामिल हुए. रविवार का आयोजन होगा पुरुषों के लिए, इसमें शहर की कुल 12 टीम की हिस्सा ले रही है। जीतने वाले को 21000 की इनामी राशि दी जाएगी।
आयोजन को सफल करने में मुख्य सदस्य संरक्षक बंटी सिंह, संस्थापक सानू सिंह, चंदन सिंह, राकेश सिंह, आलोक, विजय, गणेश, नाइक, विराट सिंह, अभिषेक दुबे का अहम योगदान है।