फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के परसुडीह प्रमथनगर बकुल रोड स्थित टाबु दा के घर से लोकनाथ मंदिर तक नाली मरम्मत एवं स्लैब निर्माण कार्य का शिलान्यास जिला परिषद सदस्य पूर्णिमा मलिक ने नारियल फोड़ कर किया गया. उनके साथ क्षेत्र के मुखिया सालगो सोरेन एवं जिला परिषद सदस्य पूर्णिमा मलिक ने कहा यह नाली के निर्माण होने पर सड़क का चौड़ीकरण होगा.
यह भी पढ़े : Jamshedpur : सनातन उत्सव समिति ने किया राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश का अभिनंदन
राहगीरों को आवागमन में सुविधा होगी. इस कार्यक्रम में मानिक मलिक, बिलटु सरकार, टाबु दा, दिपंकर पाल, काकुल, बाबला चक्रवर्ती, रीना, मोच, पद्मा, देबासिस, असित दा, राजा, बाबुलाल चक्रवर्ती आदि स्थानीय लोग भी उपस्थित थे।