फतेह लाइव, रिपोर्टर.

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी टीम वर्क में लगे हैं. अभी निर्वाचन कार्य मुख्य रूप से वोटर लिस्ट पर ही केंद्रित है. इसी बीच धालभूम अनुमंडल अधिकारी सह चुनाव पदाधिकारी के सामने यह मामला उठा है, जिसके तहत जमशेदपुर स्थित साकची, टिनप्लेट, सिदगोड़ा, टेल्को, बारीडीह, कदमा इत्यादि क्षेत्र अन्तर्गत टाटा स्टील एवं अन्य कम्पनियों के क्वार्टर जो टूट चुके हैं.

यह भी पढ़े : Jamshedpur : सनातन उत्सव समिति ने शहीद स्थल पर अमर शहीदों को किया नमन

वहां पूर्व में रहने नाम मतदाता सूची से हटाने का अनरोध किया गया है. इसके बाद चुनाव अधिकारी के सामने संकट उत्पन्न हो गया है, क्यूंकि इतनी बड़ी संख्या में यदि नाम हटाए जाते हैं तो उंगली उठ सकती है. पिछले दिनों एसडीओ पारुल सिंह के यहां आयोजित बैठक में यह मामला उठा था. सूत्र बताते हैं कि एसडीएम ने इस पर कहा था कि इतने नाम काटे जाने से लोग हंगामा कर सकते हैं.

इसे लेकर शुक्रवार को जिला कांग्रेस आरटीआई सेल के चेयरमैन कमलेश कुमार ने एसडीएम को पत्र लिखकर उक्त टूटे हुए कंपनी क़्वार्टर में रहने वाले लोगों के नाम वोटर लिस्ट से हटाने की मांग की गई है. उन्होंने पत्र देते हुए कहा है किआपके स्तर से ज्ञात हुआ है कि जमशेदपुर के विषयांकित क्षेत्र अन्तर्गत लगभग 19,000/- मतदाता क्वार्टर तोड़ने के बाद चले गये हैं या क्वार्टर विहीन हो चुके हैं. उक्त उल्लेखित क्षेत्रों में दस-पन्द्रह वर्ष पूर्व मतदाता सूची में जोड़े गये नाम को अब भी किसी राजनीतिक दल के द्वारा बनाये रखने की व्यवस्था को कायम रखा गया है, जो अनुचित एवं अन्याय है, जिस पर रोक लगाया जाना धालभूम अनुमंडल के चुनाव पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा वैधानिक कार्य करने में अब तक असफल रहे हैं, जिसके चलते उक्त 19,000 मतदाताओं का मतदान किसी न किसी प्रकार से डाला जाता है.

जो निर्वाचन नियमावली का उल्लंघन है, जिस पर रोक लगाने हेतु B.L.O. द्वारा दैनिक भुगतान पर रखकर प्रत्येक दिन 50 से 100 मकानों का सर्वेक्षण कराकर उक्त मकान में रहने वाले पूर्व के मतदाताओं का नाम वर्तमान चुनाव में प्रयोग किये जाने से पहले मतदाता सूची से नाम हटाने का कार्य किया जाना विधिमान है तथा विषयांकित क्षेत्रों में टाटा स्टील, टिनप्लेट एवं अन्य आवासीय क्षेत्रों में या पदाधिकारियों के अवासीय क्षेत्रों में जो लोग पूर्व में थे आज वह नहीं है, वैसे लोगों का नाम मतदाता सूची से हटाने का अनुरोध करता हूँ। पत्र में कमलेश कुमार ने कहा कि स्वतंत्र चुनाव हेतु इसे अति आवश्यक समझा जाये एवं किये गये कार्रवाई की सूचना मुझे भी दी जाये.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version