फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर लोकल ट्रेलर ऑनर यूनियन द्वारा चुनाव के वक्त गुप चुप तरीके से माल ढूलाई हेतु टेंडर निकाले जाने का विरोध किया जा रहा है। यूनियन के द्वारा इसको लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। जहां टेंडर का विरोध किये जाने का निर्णय लिया गया।
यूनियन के अध्यक्ष जय किशोर सिंह ने बैठक के उपरांत कहा कि रेट में बढ़ोतरी व पार्किंग में व्याप्त समस्याओं को लेकर लगातार उनका आंदोलन जारी है। आंदोलन के बीच में उन्हें केवल आश्वासन ही दिया गया, जबकि धरातल पर उनके मांगों के संबंध में कोई भी सकारात्मक पहल नहीं की गई। उन्होंने कहा कि जब यूनियन ने चुनाव के बीच में ही कंपनी गेट को जाम कर अनिश्चितकालीन हड़ताल का निर्णय लिया था, तब पुलिसिया दबाव देकर उनके आंदोलन को स्थगित करवाया गया, लेकिन गुपचुप तरीके से इसी बीच यूनियन से बिना वार्ता किया नया टेंडर निकाला गया है।
इन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि नाइट टेंडर में यह प्रावधान होना चाहिए कि प्रत्येक वर्ष उनके रेट में 10% की बढ़ोतरी होगी। साथ ही साथ पार्किंग को दुरुस्त करने एवं वाहन व्याप्त तमाम समस्याओं को कंपनी प्रबंधन दूर करे। उन्होंने कहा कि कंपनी प्रबंधन के अधिकारी सीधे यूनियन से बातचीत करें अन्यथा चुनाव के उपरांत चक्का जाम आंदोलन किया जाएगा, और इससे जो भी प्रोडक्शन बाधित होगा उसके लिए स्वयं कंपनी प्रबंधन दोषी होगी।