फतेह लाइव, रिपोर्टर.
आधार कार्ड में सुधार करने के नाम पर सरकार द्वारा नामित एजेंसी द्वारा मनमाना रवैया अपनाया जा रहा है। भाजपा नेता सह पूर्व मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि रहे पवन अग्रवाल के अनुसार बैंक ऑफ बड़ौदा भुयाडीह शाखा में आधार करेक्शन किया जा रहा है। जिसमे रोशन गुप्ता नाम का व्यक्ति की देखरेख में यह कार्य किया जा रहा है तथा कुछ प्रज्ञा केंद्र में भी सुविधा के नाम पर लोगो को परेशान कर आर्थिक दोहन किया जा रहा है।
यह भी पढ़े :Jamshedpur : गीता थिएटर की नई पहल – Sunday Open Stage कार्यक्रम का पोस्टर सोशल मीडिया में हुआ जारी
बस्ती के लोगो ने शिकायत किया की इनके द्वारा मनमाना पैसे की मांग की जाती है जो सरकारी दर से काफी ज्यादा है। पैसा लेने के उपरान्त जब लोग रशीद की मांग करते है तो लोगो के साथ गलत तरीके से पेश आते है। कभी कभी तो सादा कागज में लिख कर दिया जाता है। आए दिन बैंक परिसर में भीं इस व्यक्ति के कारण आम लोगो को असुविधा होती है। पवन ने कहा जल्द ही उपायुक्त से मिलकर इनकी शिकायत की जाएगी तथा आधार सुधार केंद्रों की संख्या बढ़ाए जाने तथा प्रज्ञा केंद्रों में सरकारी दर की सूची लगाने की भी मांग करेगी।