फतेह लाइव, रिपोर्टर.
घाटशिला थाना अंतर्गत महू भंडार नवाब कोटी घाटशिला मे झारखंडी भाषा-भासी मूल निवासी संघ के बैनर तले झारखंडी भाषाभासी मूलवासी संघ का प्रथम स्थापना दिवस मनाया. जहां मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे केंद्रीय संरक्षक महेंद्र मुर्मू पहुंचे वही संघ के द्वारा आए अतिथि को माला पहनकर उनका भाग्य स्वागत किया. जहां महेंद्र मुर्मू ने बाबा तिलका मांझी, डॉ भीमराव अंबेडकर, सिद्धू कानू, और आबा भगवान बिरसा मुंडा के फोटो पर पुष्प चढ़कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया.
यह भी पढ़े : Jamshedpur : विश्व जन सेवा ट्रस्ट की ओर से दुमका गोडा में मासिक धर्म जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन
वहीं उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंडी भाषा भासी मूल निवासी संघ के उद्देश्य है कि सभी को एकता के एक सूत्र पर लाना है. वहीं उन्होंने कहां की राष्ट्रीय पार्टी हो या क्षेत्रीय पार्टी सभी दलों ने आदिवासी मूल निवासी को ठगने का काम किया है आदिवासी मूलवासी को सिर्फ और सिर्फ वोट बैंक बनाकर रख दिया है. आदिवासी मूलवासी की जनसंख्या अधिक होने के बावजूद इस वर्ग को टिकट से वंचित रखा.
कई पार्टियों के द्वारा बाहरी लोगों को टिकट दिया जाता है वहीं उन्होंने कहा कि झारखंड में 2024 के विधानसभा चुनाव में झारखंडी भाषा भाषी मूल निवासी संघ संथाल प्रगण क्षेत्र, छोटा नागपुर प्रगण क्षेत्र और कोल्हान प्रगना क्षेत्र पर 24 जिले पर मूल निवासियों को जीत दिलाने का आह्वान करेगी.वहीं उन्होंने कहा कि आज कोल्हान छेत्र से इसकी आगाज हो चुकी है और सभी प्रभारी को जिम्मेदारी सौंप दी गई है.
मुख्य रूप से मौजूद मुख्य संरक्षक महेंद्र मुर्मू,केंद्रीय अध्यक्ष संजय बेहरा, केंद्रीय महासचिव मुकेश कर्मकार, जिला अध्यक्ष रतन भगत, जिला प्रवक्ता रामचंद्र सोरेन, जिला प्रभारी सुनील मारडी, सदस्य प्रकाशमुखी, संरक्षक फकीर हेंब्रम, सदस्य मोनू लोहार, सदस्य गणेशमुखी, सदस्य कन्हाई लाल दोगो, सदस्य राम सिंह बेहरा, सदस्य रंजीत हेमराम, सदस्य सूरजमुखी के साथ-साथ कई सारे स्थानीय लोग रहे मौजूद.