फतेह लाइव, रिपोर्टर.






माझी पारगाना महाल धाड़ दिशोम पूर्वी सिंहभूम के दो दिवसीय 14वां महासम्मेलन महाल बाखुल, पावड़ा घाटशिला में आयोजित किया गया। इस महासम्मेलन में जमशेदपुर के सरजामदा निवासी ट्राईबल ब्लड मैन के नाम से मशहूर राजेश मार्डी को रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़े : Jamshedpur : अखिल भारतीय भोजपुरी साहित्य सम्मेलन की और से भोजपुरी दिवस एवं कबीरदास जयंती आयोजित
देश पारगाना बाबा बैजू मुर्मू ने उन्हें अंग वस्त्र और माझी पारगाना महाल का सुंदर सा मोमेंटो देकर सम्मानित किया और उन्हें अपना आशीर्वाद दिया। 74 बार रक्तदान कर चुके राजेश मार्डी कोल्हान प्रमंडल के पहले आदिवासी युवा रक्तदाता हैं और ग्रामीण क्षेत्रों में रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए उन्हें यह सम्मान दिया गया।
इस अवसर पर सारजमदा निदिरटोला के मारांग माझी बाबा निमाई बास्के, माझी आयो लक्ष्मी हांसदा और 32 बार रक्तदान कर चुके गम्हरिया के सालमपाथर निवासी सीताराम हेम्ब्रम भी उपस्थित थे। सम्मान पाकर राजेश मार्डी ने माझी पारगाना महाल धाड़ दिशोम का शुक्रिया अदा किया और कहा कि वह अपने इस काम को और भी बेहतर तरीके से और जिम्मेदारी के साथ पूरा करेंगे। जमशेदपुर ब्लड सेंटर के जीएम संजय चौधरी सहित वीवीडीए, झारखंड के सभी साथियों ने राजेश मार्डी को इस उपलब्धि पर बधाई दी है।