फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर के गोलमुरी थाना अंतर्गत गाड़ाबासा निवासी गौरी शंकर कुमार को साइबर ठगों ने अपना शिकार बना लिया. ठगों ने गौरी के खाते से कुल 89,925 रुपए की ठगी की. इस संबंध में गोलमुरी थाना में मोबाइल नंबर 8509036325, 6291547922, 8710021568 और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
गौरी ने शिकायत में बताया कि उन्होंने अमेजॉन पर एक एनर्जी ड्रिंक देखा था जिसका रिव्यू लेने के लिए गूगल से अमेजॉन का नंबर सर्च किया. गूगल में 8509036325 नंबर दिखाई दिया जिसपर फोन करने वाले ने पहले तो अपने झांसे में लिया फिर अकाउंट की जानकारी लेकर ओटीपी प्राप्त किया और खाते से रुपयों की अवैध निकासी कर ली. रुपए वापस मांगने पर ठग ने फिर से वही प्रक्रिया बताई जिससे रुपए की निकासी की गई. इधर, शिकायत दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है.