फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर आजसू के प्रवक्ता अप्पू तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी सिर्फ शिलापट्ट की राजनीति करते हैं और जगह जगह शिलापट्ट लगाकर लोगों के बीच में भ्रामक खबर फैला कर दिग्भ्रमित करते हैं। 5 वर्षो में कोई भी कार्य पूर्ण नही हुआ है। हर जगह ठिकेदार कार्य छोड़ बीच से ही भाग जा रहे हैं, क्योंकि विधायक जी कमीशनखोरी में व्यस्त हैं।
यह भी पढ़े : Adityapur : टोलब्रिज के पास विसर्जन जुलूस से लौट रहे लोगों और किन्नरों के बीच मारपीट, चले लाठी-डंडे
इनके नियत से आमजनमानस परेशान है। उनके कारगुजारियों से लोगों में भारी आक्रोश है। जनता इन्हे ढिबरी लेकर ढूंढ रही है और विधायक सिर्फ शिलान्यास कर लोगों के उम्मीद से खिलवाड़ कर रहे हैं, इसलिए जनता इस बार उनके बहकावे में नहीं आने वाली है। लोगों के बीच जितना शिलान्यास करने में अभी व्यस्त हैं। उतनी व्यस्तता पिछले वर्ष में रहते तो शायद बरसात में लोग इस कचड़े रूपी दल दल में नहीं फंसते या यूं कहें तो किसी जनप्रतिनिधि के प्रति इतनी आक्रोश नहीं व्यक्त करते।
अप्पू तिवारी ने कहा कि शिलान्यास के बाद मंगल जी अपनी उल्टी गिनती शुरू कर दें, क्योंकि अब गिनती के 75 दिन बचे हैं, फिर शिलापट्ट ढूंढने से भी नहीं मिलेगा, क्योंकि आपके पूर्व के किए गए कृत्य को जनता समझ भी रही है और परख भी रही है। आपके हर दिए वायदे आपके हर किए गए जनता के साथ छलावा के खिलाफ जनसमूह तैयार है, आपके हिसाब किताब करने के लिए, इसलिए पाश्चात्य करने के लिए और कोई विकल्प नहीं बचेगा।