- गांधी घाट के पास पेड़ गिरने से आवागमन बाधित, ट्रैफिक व्यवस्था चरमराई
- शहर की प्रमुख सड़कों पर लंबा जाम, ट्रैफिक पुलिस जुटी राहत कार्य में
फतेह लाइव, रिपोर्टर
मंगलवार सुबह जमशेदपुर के मानगो पुल पर गांधी घाट के सामने एक पेड़ गिरने से भारी जाम लग गया. इस जाम में स्कूल वैन, स्कूली बच्चे और उनके अभिभावक फंस गए हैं. पेड़ गिरने के कारण पुल पर आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया, जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें : Giridih : हूल दिवस पर करमजोरा मोड़ में सिद्धू-कान्हू को किया गया नमन
मानगो पुल पर आवागमन ठप, पेड़ गिरने से शहर की रफ्तार थमी
जाम की स्थिति मानगो पुल से लेकर एमजीएम अस्पताल, स्वर्णरेखा नदी घाट, ओल्ड पुरुलिया रोड, भुइयांडीह बस स्टैंड और डिमना रोड तक फैल गई है. छोटे-बड़े वाहनों की लंबी कतारें सड़कों पर देखी जा रही हैं. ट्रैफिक पुलिस जाम हटाने में जुटी है, लेकिन अब तक स्थिति सामान्य नहीं हो सकी है.