फतेह लाइव, रिपोर्टर.
स्वास्थ्य एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री सह जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के विधायक बन्ना गुप्ता ने शुक्रवार को मानगो और जमशेदपुर की जनता से किया गया वायदा पूरा करने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल करते हुए पियर संख्या 30 के नींव कार्य का शुभारंभ पूर्ण वैदिक विधि विधान और पूजा अर्चना के साथ किया। शुभारंभ करने के बाद आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि मानगो फ्लाईओवर को जमशेदपुर में यातायात की भीड़ को कम करने और कनेक्टिविटी में सुधार करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
इसकी प्रमुख विशेषताओं पर एक नजर
* 2.8 किमी लंबा एलिवेटेड कॉरिडोर
* चार-लेन और दो-लेन खंड
* प्रमुख सड़कों के लिए रैंप कनेक्शन
* स्वर्णरेखा नदी पर एक ओवरब्रिज
* आधुनिक निर्माण तकनीक और सामग्री
* अनुमानित लागत रु. 252 करोड़ जो प्रथम चरण के निर्माण के लिए हैं, जबकि इस पूरी परियोजना के लिए मंत्रीपरिषद ने 461 करोड़ रूपये की स्वीकृति दी है।
* 18 महीना की पूर्ण समय सीमा
इन क्षेत्र के लोगों को होगा लाभ
एक बार पूरा होने पर मानगो फ्लाईओवर से मरीनड्राइव, डिमना, आज़ाद बस्ती, साकची, भुइयाडीह और बिस्टुपुर के निवासियों को काफी लाभ होगा। इससे यात्रा का समय, ईंधन की खपत और वायु प्रदूषण कम हो जाएगा, जिससे यात्रा अधिक सुलभ और आनंददायक हो जाएगी।
बिना नाम लिए लोगों पर साधा निशाना
उन्होंने फ्लाईओवर निर्माण के लिए बाधक बने राजनीति व्यक्तियों को निशाना साधते हुए कहा कि उन लोगो ने हर प्रयास किया कि मानगो की जनता को इस सुविधा का लाभ न मिले, पत्र लिखकर, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर फ्लाईओवर निर्माण का मजाक उड़ाया। इस योजना को रोकने का हर संभव प्रयास किया, लेकिन जनता की जीत हुई और आज नींव निर्माण का कार्य प्रगति पर हैं।
विपक्ष के नेता पर कसा तंज
उन्होंने विपक्ष के कुछ छूट भइये नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि जिस पार्टी के तीन मुख्यमंत्री रहें, कई मंत्री रहें, विधायक रहें उन्होंने आज तक एमजीएम अस्पताल को सुधारने के लिए कोई पहल क्यों नहीं की?जाम मुक्त जमशेदपुर बनाने के लिए क्या कदम उठाया। तीनों मुख्यमंत्री ने अपने कार्यकाल में?विपक्ष के शासनकाल में अपराधी घटनाओं में वृद्धि हो रही थी, हमारे कार्यकाल में अपराधी जेल में बंद हैं, जल्द ही शहर में टाटा स्टील के सहयोग से 200 सीसीटीवी कैमरे लग रहें हैं जो एक अत्याधुनिक क्राइम कण्ट्रोल रूम के साथ कनेक्ट रहेंगे और पूरे शहर पर नजर रखा जायेगा।
बन्ना ने गिनाई अपनी उपलब्धि
उन्होंने उपलब्धि गिनाते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में एक तरफ फ्लाईओवर निर्माण कार्य शुरू हुआ, दूसरी तरफ साकची स्थित एमजीएम अस्पताल नए सिरे से बन रहा है। एक तरफ विश्वस्तरीय अंतर्राजय स्तर का बस स्टेण्ड बनने की प्रक्रिया प्रगति पर है। दूसरी तरफ 100 बेड का सीसीयू अस्पताल निर्माणाधीन हैं, 50 बेड का धनवंतरी अस्पताल बनने जा रहा हैं, सिर्फ मानगो में 6 नया अर्बन हेल्थ सेंटर खुला हैं, 30 बेड का कम्युनिटी हेल्थ सेंटर बनने जा रहा हैं, जल्द ही डिमना स्थित एमजीएम अस्पताल में ओपीडी की सुविधा शुरू होने जा रही है। कुल मिलाकर जमशेदपुर को मेडिकल हब बनाने की दिशा में हम अग्रसर हैं।
दूसरी तरफ जमशेदपुर में भी बाईपास बनाने का प्रस्ताव विभाग में प्रस्तावित हैं ताकि बड़ी गाड़ियां शहर से बाहर निकल सकें और ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिल सके। मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री मंईया योजना के अंतर्गत अब बहनों सम्मान के साथ जीने का अवसर मिलेगा, अब 21 साल के बजाए 18 साल की महिलाओं को भी योजना का लाभ मिलेगा, हमारी सरकार महिलाओं के सम्मान और अधिकार के साथ जिंदगी जीने देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
इस अवसर पर आरसीडी के दीपक सहाय, बम सिंह, टाटा स्टील लैंड डिपार्टमेंट के अमित सिंह, मानगो नगर निगम के उप प्रशासक रंजीत लोहरा, परितोष सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे, गुड्डू गुप्ता, अजय मिश्रा, ओमप्रकाश सिंह, नितेश मित्तल, पप्पू सिंह उज्जैन, माजिद अख्तर, बिलाल गुफरान, संजय तिवारी, मनोज झा समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।