फतेह लाइव, डेस्क.
मानगो पुलिस ने अवैध लॉटरी को लेकर थाना क्षेत्र के डिमना रोड स्थित मन्नान गली के पास डिवाईडर में शुक्रवार को छापेमारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में मानगो पारसनगर निवासी शंकर साव, ओल्ड पुरुलिया रोड निवासी अरशद अंसारी और गौड़ बस्ती निवासी माधव चंद्र डे शामिल है। पुलिस ने आरोपियाों के पास से 1300 रुपये नकद, दो मोबइल फोन और लॉटरी टिकट बरामद किया है।
इस संबंध में मानगो थाना में पदस्थापित एएसएई मोहन कुमार के बयान पर शंकर साव, अरशद अंसारी, माधव चंद्र डे, पिंटू शर्मा और कृष्णा दत्ता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। थाना प्रभारी निरंजन कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि डिवाईडर के पास कुछ लोग लॉटरी का अवैध धंधा चला रहे है। सूचना पाकर पुलिस ने छापेमारी की और आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना ले गई। जहां सभी से पूछताछ की गई। शनिवार को सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।